23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai में सोये किसान को उठाकर बदमाशों ने मारी गोली, मौत

Begusarai: परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना सूर्योदय से पूर्व लगभग 04 बजे मृतक के भाई सुशील महतो के फोन पर गांव के रजनीश कुमार द्वारा दी गयी.

Begusarai: बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाने के खांजहांपुर पंचायत में गुरुवार की अहले सुबह एक मवेशी पालन के लिए डेरा में सोये किसान को डेरा से निकाल गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या की खबर से सनसनी फैल गयी. उक्त घटना थाना क्षेत्र की खांजहांपुर पंचायत स्थित करोड़ गांव के वार्ड नंबर 16 चक्की डेरा की बतायी जा रही है. जहां वर्षों से डेरा बनाकर मवेशी पालन एवं खेती करने वाले किसान योगेश्वर महतो के लगभग 30 वर्षीय पुत्र श्याम विनोद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. 

फोन पर मिली भाई की हत्या की खबर

परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना सूर्योदय से पूर्व लगभग 04 बजे मृतक के भाई सुशील महतो के फोन पर गांव के रजनीश कुमार द्वारा दी गयी. उस समय सुशील अपने घर के दरवाजे पर त्योहार के मद्देनजर दंड देने वाले छठव्रतियों की सहूलियत के लिए झाड़ू लगा रहा था. सूचना मिलते ही सुशील 04:12 मिनट में चक्की डेरा पर पहुंचा, तो अपने भाई को सड़क पर मृत पाया तथा इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों एवं पुलिस के साथ जनप्रतिनिधियों को दी. 

गांव के युवक ने थी धमकी

इस बीच हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी तथा देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. वहीं सूचना मंझौल डीएसपी नवीन कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार दलबदल के साथ मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से बातचीत की. इस दौरान परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि दीपावली के दिन मनटून महतो के पुत्र सनोज महतो से कहासुनी हुई थी. उसने छठ महापर्व का प्रसाद नहीं खाने देने की बात कही थी. उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी है. इसके उपरांत मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में परिजनों द्वारा बताये गये स्थानों पर छापेमारी भी की गयी, परंतु पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी. 

10 3
Begusarai में सोये किसान को उठाकर बदमाशों ने मारी गोली, मौत 3

DSP के आश्वासन के बाद माने परिजन

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि एफएसएल की टीम को बुलाने तथा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. मौके पर लोगों के आक्रोश को बड़ी संजीदगी से सुनने के बाद डीएसपी को समझाने-बुझाने में सफलता मिली. इस बीच मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच गयी. उक्त टीम ने घटनास्थल से ब्लड सैंपल लिया. कई निशान तथा खून से सना तौलिया को भी अपने साथ ले गयी. इसके पश्चात लगभग 09 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा. 

जल्द ही होगा मामले का खुलासा- पुलिस

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया हत्याकांड के मामले में दो लोगों को पीड़ित परिवार ने नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस मामला दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से अनुसंधान में जुट गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel