24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिस यूनिवर्स बिहार बनीं काजल सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार का करेंगी प्रतिनिधित्व…

Miss Universe Competition: मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में बिहार की बेटी काजल रानी का चयन हुआ है. उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता का आयोजन पटना में हुआ था, जिसमें काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गई.

Miss Universe Competition: मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में बिहार की बेटी काजल रानी (Miss Universe Bihar Kajal Rani) का चयन हुआ है. उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता का आयोजन पटना में हुआ था, जिसमें काजल रानी मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गई. अब दिल्ली में होने वाली मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में वे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काजल को शुभकामनाएं दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, विधान पार्षद संजय गांधी, मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

Miss Universe Kajal Rani
मिस यूनिवर्स बिहार बनीं काजल सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार का करेंगी प्रतिनिधित्व… 3

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे बिहार के ये छः शिक्षक, पांच सितंबर को केंद्र सरकार करेगी सम्मानित…

पटना निफ्ट कैंपस में रखा गया था ऑडिशन

बता दें कि पूर्व में भारत के तरफ से सुष्मिता सेन, लारा दत्ता भी टाइटल जीतकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. जानकारी के मुताबिक पहली बार बिहार मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए ऑफिशियल स्टेट ऑडिशन की मेजबानी कर रहा है. पटना के निफ्ट कैंपस ऑडिशन रखा गया था, जिसमे काजल रानी के सिर जीत का ताज सजा. अब मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधत्व करेंगी जहां प्रत्येक राज्य के प्रतियोगी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: 11 अगस्त 1942: बिहार के जब सात नौजवान पुलिस की गोलियाें से हो गए थे शहीद, पढ़िए उनकी पराक्रम की कहानी…

मिस यूनिवर्स इंडिया में प्रत्येक राज्य की प्रतियोगी लेंगी हिस्सा

मिस यूनिवर्स इंडिया में प्रत्येक राज्य से प्रतियोगी जाएंगी और इनके बीच मिस वर्ल्ड के लिए मुकाबला होगा. जो जीतेंगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जहां तमाम देश की सुंदरियां मौजूद रहेंगी और एक दूसरे को टक्कर देंगी.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel