Muzaffarpur Murder News: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रामराजी रोड में घर में घुसकर मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) मो. मुमताज अहमद (38) की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की देर रात तीन बजे के आसपास की है. मुमताज मूल रूप से वैशाली जिला के पातेपुर थाना के डढूआ गांव के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग वैशाली के ही भगवानपुर ब्लॉक में थी. हत्यारे ने मुमताज का गला तीन बार रेता, उसके दोनों आंख में चाकू मार दी, पूरे शरीर पर 15 से अधिक गहरे जख्म के निशान मिला है. हत्या के बाद अपराधी ने मृतक के घर से लाखों की ज्वेलरी व नकदी भी लूट लिया.
बगल वाले कमरे में सो रही थी पत्नी
पुलिस को हत्यारे का सुराग न मिले इसके लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गया है. हैरानी की बात है कि जिस कमरे में अपराधी ने मो. मुमताज की निर्मम हत्या की है, उसके बगल वाले कमरे में उसकी पत्नी खुशबू और तीन बच्चे सोये हुए थे. उनको घटना की कोई भनक नहीं लगी है. सोमवार की सुबह हत्या की खबर मिलते ही रामराजी रोड में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.
सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर डीएसपी वन सीमा देवी और थानेदार जयप्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक अपने कमरे में फर्श पर पेट के बल लेटा हुआ था. पूरे कमरे में खून पसरा हुआ था. पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला है हत्यारा घर के पीछे से आया था. पड़ोसी के छत के सहारे फर्स्ट फ्लोर पर दाखिल हुआ. दरवाजे की जाली को कटर से काट कर गेट में लगा ताला को भी काट दिया. फिर, कमरे के अंदर घुसकर इस निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद सिटी एसपी कोटा किरण ने तुरंत एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया. एफएसएल के पांच वैज्ञानिकों की टीम ने करीब दो घंटे तक कमरे व फर्स्ट फ्लोर के गेट जिसकी जाली काट कर हत्यारा अंदर दाखिल हुआ था वहां से साक्ष्य जुटाया. मृतक के बेड पर पड़ा खून से सना चाकू जिसके बेट पर रूमाल लपेटा हुआ था उससे भी एफएसएल के वैज्ञानिकों ने ब्लड व फिंगरप्रिंट का सैंपल लिया है. चाकू को जब्त कर लिया गया है. इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. खोजी कुत्ता मृतक के कमरे से नीचे उतर कर बगल के गली होकर झाड़ी के रास्ते से खोजी कुत्ता रेलवे ट्रैक तक पहुंचा इसके बाद रुक गया.
मृतक का दो मोबाइल फोन व हार्ड डिस्क गायब
मृतक मुमताज अहमद के पास दो मोबाइल फोन थे और दोनों ही रविवार शाम 7:30 बजे से बंद आ रहा है. अपराधी दोनों मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए हैं. इसके अलावा, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी गायब है, जिससे अपराधियों की पहचान करना और भी मुश्किल हो रहा है. इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब अपराधी बिना किसी डर के घर में घुसकर हत्या और लूट को अंजाम दे सकते हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ जाती हैं.
पत्नी बोली- नौकरी को लेकर थे परेशान, फोन पर हुई थी कहासुनी
मृतक की पत्नी खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार – बार बेहोश हो रही थी. उन्होंने बताया कि मुमताज पिछले कुछ समय से अपनी नौकरी को लेकर काफी परेशान थे. वह अक्सर कहते थे कि उनकी नौकरी सुरक्षित नहीं है, कभी भी जा सकती है. खुशबू ने यह भी बताया कि मुमताज ने बाजार में कुछ लोगों को पैसे दिए हुए थे और रविवार रात को उनकी किसी से फोन पर तीखी कहासुनी भी हुई थी. अपराधियों ने उनके दोनों मोबाइल फोन भी अपने साथ ले लिए हैं, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि रात में उनकी किससे बात हुई थी.
मृतक के भाई ने कहा पहले से मिल रही थी हत्या की धमकी
मुमताज के बड़े भाई मुश्ताक अहमद ने अपने पैतृक गांव के ही कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है, हालांकि उन्होंने किसी का नाम खुलकर नहीं बताया. मुश्ताक के मुताबिक, मुमताज ने आठ साल पहले ही मुजफ्फरपुर में अपना घर बनवाया था. उसको नौकरी को लेकर लगातार धमकी मिल रही थी. वह जो काम करवा रहा था उसमें रंगदारी की मांग की जाती थी.
घर के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरा में एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कैद
मृतक मो. मुमताज अहमद के घर के पीछे जो झाड़ी होकर रास्ता रेलवे ट्रैक के पास पहुंचती है वहां एक मकान में लगे सीसीटीवी की पुलिस ने फुटेज खंगाली है. उसमें रात्रि तीन बजे के आसपास वहां एक काले रंग की नये मॉडल की स्कॉर्पियो आती है कुछ सेकेंड के लिए रूकती है और वहां से निकल जाती है. पुलिस को आशंका है कि कहीं इसी स्कॉर्पियो से तो हत्यारा नहीं निकला है. रामराजी रोड जाने वाले सभी रास्तों की पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. डीआइयू व सर्विलांस टीम भी हत्या के बाद लूटी गयी मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर रही है.
Also Read: झगड़ा देखने गया युवक बना निशाना, गर्दन में लगी गोली
सिटी एसपी ने क्या कहा ?
मुजफ्फरपुर सिटी एसपी ने बताया कि माड़ीपुर में पंचायत रोजगार सेवक की रविवार की देर रात तीन बजे के आसपास हत्या की गयी है. एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर जांच करायी गयी है. मृतक के घर से ज्वेलरी व नकदी गायब है. लूट के दौरान हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. लेकिन, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है. कमरे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है.