24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलती ऑटो से गिरा मोबाइल, उठाने के लिए महिला ने लगाई छलांग, सड़क हादसे में हुई मौत

सीवान. जिले में अलग-अलग हुए दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक महिला के मोबाइल के गिर जाने पर उसने उसे उठाने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दिया. इस हादसे में वह बुरी तरह से जख्मी हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सीवान. मंगलवार महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव के समीप एक चलती ऑटो से महिला ने छलांग लगा दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरगंवा गांव निवासी दुर्गावती देवी है.

मोबाइल गिरा तो लगा दी छलांग

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि हमारे घर के एक बच्चे का तबीयत खराब है. जो एक निजी अस्पताल में भर्ती है. जहां खाना पहुंचाने के लिए दुर्गावती आई हुई थी. दोपहर में ऑटो से मोबाइल से बात करते हुए जा रही थी. जहां अचानक मोबाइल नीचे गिर गया. महिला ने ऑटो को रोका भी नहीं और मोबाइल के लिए छलांग लगा दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

सीवान के मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग पर टेकनिया कुटी के समीप 25 मार्च की दोपहर एक वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे थाना क्षेत्र के विस्वार गांव निवासी छट्ठू प्रसाद (55) घायल हो गये थे. सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. गई. ग्रामीणों का कहना है की उसे गंभीर हालत में लेकर मैरवा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. जहां मौजूद डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज शुरू हुआ. डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अच्छे उपचार को लेकर परिजन गोरखपुर लेकर चले गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सोमवार की देर शाम हुई मौत

जहां गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम मौत हो गई. टेकनिया कुटी के समीप 25 मार्च को हुए सड़क हादसे में अधेड़ के मौत के बाद परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा. परिवार में उसकी पत्नी प्रमिला देवी, बेटा सुजीत कुमार, अमरजीत कुमार और मनोज कुमार है.

इसे भी पढ़ें : संसद में वक्फ बिल पेश होने से पहले अमित शाह से मिले संजय झा और ललन सिंह, JDU ने साफ किया अपना रूख

इसे भी पढ़ें : IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel