24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा देगी मोदी सरकार, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

Sitamarhi: सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन की दुर्दशा का मुद्दा उनके सामने उठाया. जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि केंद्र सरकार इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा देगी.

केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार में रेलवे स्टेशनों की हालत सुधारने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सोमवार को संसद भवन में रेल मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की दुर्दशा को लेकर चिंता जाहिर की. इस पर रेल मंत्री ने सीतामढ़ी और जनकपुर रेलवे स्टेशन को 100 “अमृत स्टेशन” की सूची में शामिल कर उसे विकसित करने की बात कही है. इस दौरान सांसद ने रेलमंत्री को यह भी बताया कि रक्सौल से जयनगर तक 26 जनवरी को एक नई ट्रेन का परिचालन शुरू होने से क्षेत्र के यात्री खुश हैं. 

सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर
सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर

रेल मंत्री के सामने उठाया स्टेशन का मुद्दा

रेलमंत्री से मुलाकात के बाद स्थानीय सांसद ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया है कि सीतामढ़ी मां जानकी की जन्म धरती है. ऐसे में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते है. लेकिन ढंग का स्टेशन न होने की वजह से पर्यटकों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं, पूरे बिहार में 100 रेलवे स्टेशनों को “अमृत स्टेशन” बनाया जा रहा है, जिसमें उनके संसदीय क्षेत्र सीतामढ़ी का एक भी स्टेशन शामिल नहीं है. 

Ai Image
Ai image

करोड़ों की लागत से होगा रिडेवलप

 सांसद की बात सुनने के बाद  रेल मंत्री ने सीतामढ़ी और जनकपुर रेलवे स्टेशन को 100 “अमृत स्टेशन” की सूची में शामिल कर उसे विकसित करने की बात कही है. बता दें कि दोनों स्टेशन कई मायने में महत्वपूर्ण है. ऐसे में इन दोनों को “अमृत स्टेशन” का दर्जा मिलने के बाद यहां यात्री सुविधाएं बढ़ जाएगी. अमृत स्टेशन बनने के बाद सीतामढ़ी आने के लिए पर्यटकों का रूझान और बढ़ जायेगा. 

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना? 

आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना का लक्ष्य देश भर में 1309 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट करना है.  इसके तहत स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाकर यात्रियों के सफर को सुहाना बनना है. यह योजना रेल मंत्रालय द्वारा फरवरी 2023 में शुरू की गई थी. 

Untitled Design 2025 02 06T192749.036
Ai image

यात्रियों को क्या लाभ मिलेगा? 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें उन्नत वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्मों पर बैठने के लिए व्यवस्थित जगह और मुफ्त वाई-फाई कनेक्टिविटी शामिल हैं. इसके साथ रीडेवलपमेंट होने पर इन स्टेशनों पर सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट समेत आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी. इन स्टेशनों को पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा. इन स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. 

रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने की तैयारी 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के करोड़ों रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा देने की तैयारी की जा रही है. जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार रेलवे का कायाकल्प करने की मुहिम तेजी से बढ़ा रही है. इसी दिशा में वंदे भारत समेत कई ट्रेन चलाई जा रही है. अब रेलवे स्टेशन के विकास पर जोर दिया जा रहा है. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन का विकास होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार का बजट 2.50 लाख करोड़, माई-बहिन योजना के लिए चाहिए 1.50 लाख करोड़, वादा कैसे पूरा करेंगे तेजस्वी?

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel