24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon 2024: बिहार में मानसून समय से पहले दे सकता है दस्तक! मौसम विभाग ने बारिश की दी बड़ी जानकारी..

Monsoon 2024: बिहार में मानसून की एंट्री समय से पहले ही हो सकती है. जानिए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर क्या जानकारी दी है..

Monsoon 2024: बिहार में मानसून का निर्धारित समय 10 से 12 जून के बीच है. लेकिन इसबार बार मानसून 2024 निर्धारित समय से काफी पहले दस्तक दे सकता है. दरअसल केरल में दस्तक देने के एक दो दिन बाद ही समूचे पूर्वोत्तर भारत को मानसून ने कवर कर लिया है. मानसून बिहार की सीमा के काफी निकट बताया जा रहा है. बिहार में मानसून के प्रवेश को लेकर अगले 72 घंटे महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

IMD से क्या मिली जानकारी..

हालांकि आइएमडी ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है.आइएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर में पहुंचे मानसून को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल मौसमी परिस्थितियां बनी हुई हैं. इधर अगले तीन से चार दिन उत्तरी और पूर्वी बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश के मजबूत आसार बने हुए हैं.

मौसम ने ली करवट..

शनिवार से रविवार की सुबह तक पूर्णिया , किशनगंज , कटिहार, अररिया, पूर्वी चंपारण ,पश्चिमी चंपारण, सुपौल , दरभंगा, शिवहर में मध्यम स्तर की बारिश हुई है. पुरवैया हवा के साथ हो रही बारिश की वजह से अधिकतर बिहार में उच्चतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र में नमी युक्त पुरवैया बहने से गर्मी की स्थिति बने रहने के आसार हैं. इस इलाके में अभी बारिश होने की संभावना नहीं है.

ALSO READ: Bihar Weather: मौसम सुहाना होने से गर्मी से राहत, पटना में अगले दो दिनों तक छाया रहेगा बादल

लू पर लगा है ब्रेक

इधर रविवार को सबसे अधिक तापमान नवादा में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. शेष जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. इस तरह पूरे राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच चुका है. रविवार को राज्य में एक भी स्थान पर लू दर्ज नहीं हुई है.

कहां पहुंचा मानसून..

बिहार के किशनगंज की सीमा पर मानसून कुछ दिन पहले ही दस्तक दे चुका है. हालांकि बिहार में इसकी एंट्री अभी नहीं हुई है. कोसी-सीमांचल में मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. मौसम का मिजाज इन दिनों बदला भी हुआ है. हालांकि मौसम के करवट लेने से कभी गर्मी तो कभी बादलों के आसमान में पहरा देने से राहत भी लोगों को मिल रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel