Bihar: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने की संभावना है, जो 25 जुलाई तक चल सकता है. हालांकि अभी तक इस पर कैबिनेट की अंतिम मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
5 दिवसीय सत्र में पेश होंगे अहम विधेयक
इस पांच दिवसीय सत्र में नीतीश सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करने के साथ-साथ जरूरी सरकारी कार्यों को भी निपटाएगी. यह सत्र चुनावी साल में हो रहा है और संभवतः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम सत्र होगा. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार इस सत्र में कोई बड़ी घोषणा भी कर सकती है. इसके साथ ही अनुपूरक बजट पेश किए जाने की भी संभावना है.
शुरुआती दिन होगा औपचारिक
मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का अभिभाषण और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ औपचारिक कार्य होंगे. इसके बाद के चार दिनों में ही सरकार के सामने जनता के सवालों का जवाब देने और विपक्ष को घेरने का अवसर रहेगा.
विपक्ष ने कसी कमर
विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नौकरियों जैसे मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी में है. चूंकि यह सत्र चुनाव से पहले का अंतिम सत्र है, ऐसे में विपक्ष इसे सरकार की नाकामी उजागर करने का मौका मान रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आगामी चुनावों की तैयारी में जुटे सभी दल
यह सत्र मौजूदा 17वीं विधानसभा का अंतिम सत्र माना जा रहा है, क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में संभावना है कि शीतकालीन सत्र नई सरकार के नेतृत्व में होगा. सभी राजनीतिक दल मानसून सत्र के तुरंत बाद चुनावी मोड में आ जाएंगे. छोटे सत्र को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमला बोल सकता है, और सवाल उठा सकता है कि इतने कम दिनों में जनता के मुद्दों पर कितनी चर्चा संभव होगी.