23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक महीने की बेटी को मां ने जिंदा तालाब में फेंका, बचने के लिए रचा नाटक

Motihari: बिहार के मोतिहारी में एक कलयुगी मां ने अपनी 1 माह की बेटी को बीते रविवार की रात तालाब में फेंक कर मार डाला.

कहते हैं कि एक मां अपने बच्चे के लिए अपना सबकुछ छोड़ सकती है. लेकिन बिहार के मोतिहारी में एक  कलयुगी मां ने अपनी 1 माह की बेटी को बीते रविवार की रात तालाब में फेंक कर मार डाला. इतना ही नहीं बच्ची को तालाब में फेंकने के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए महिला ने  डायल-112 को फोन कर शिकायत करते हुआ कहा कि उसकी एक माह की बच्ची का किसी ने अपहरण कर लिया है. फिर बीते सोमवार (03 फरवरी) को उसने हरपुर थाना पहुंचकर अपहरण के संबंध में आवेदन भी दिया. 

बच्ची की तबीयत हमेशा खराब रहती थी इसलिए मार डाला: आरोपी

घटना के सामने आने के बाद पुलिस जब जांच में जुटी तो शक की सुई महिला की तरफ घुमी. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो पूरा मामला खुल गया. महिला ने बताया कि उसकी बच्ची की तबीयत हमेशा खराब रहती थी. इससे तंग आकर उसने अपनी एक माह की बेटी को जिंदा तालाब में फेंक दिया. वह खुद न फंसे इसलिए अपने बचाव में उसने डायल-112 को फोन कर अपहरण की सूचना दी. साथ ही थाने पहुंचकर आवेदन भी दिया. इसके बाद पुलिस महिला को साथ ले गई और बेलवा गांव के तालाब से शव निकाला गया. 

इसे भी पढ़ें: Government Job in Bihar: CM नीतीश ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, सरकारी पदों पर जल्द भर्ती निकालने का दिया आदेश 

आरोपी गिरफ्तार 

इस मामले में हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू की गई. महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बच्ची की तबीयत हमेशा बिगड़ रही थी. इसके चलते तालाब में उसने फेंक दिया. खुद के बचाव के लिए पुलिस को उसने सूचना भी दी. महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे पवन सिंह! बीजेपी सांसद बोले- हमारे लिए करेंगे प्रचार   

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel