27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के बजाय पीआर बांड पर छोड़ा, पुलिस कार्यशैली पर कोर्ट ने उठाए सवाल

Motihari News: मोतिहारी एसीजेएम कोर्ट ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चोरी के आरोपियों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ा और थाना अध्यक्ष व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

Motihari Police News: राजकिशोर गिरी/मोतीहारी/बिहार: मोतिहारी ढाका व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए अभियुक्तों को जेल भेजने के बजाय पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया. 

क्या है पूरा मामला ? 

मामला घोडासहन थाना से जुड़ा हुआ हैं. इसमें थाना अध्यक्ष एवं केश के अनुसंधान कर्ता पर कार्रवाई की गाज गिर सकती हैं. हुआ यूं हैं कि घोडासहन थाने की परि० पुअनि प्रतिभा रानी पांडे ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान रेलवे ढाला के समीप से चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को पकड़ा.उक्त दोनों आरोपी लालू मंसूरी एवं सकूर मंसूरी नेपाल के बारा जिला अंतर्गत चिउतहां थाना क्षेत्र के हरनहिया के रहने वाले हैं. दोनों भारत में स्थित अपने रिश्तेदार से मिलने आये हुए थे. 

पुलिस ने FIR में क्या लिखा ? 

पुलिस ने इस मामले के प्राथमिकी में बताया हैं कि वाहन चेकिंग के दौरान उक्त दोनों लोगों से बाइक के पेपर की मांग की गई लेकिन वे लोग कागजात नहीं दिखाए. उक्त बाइक रक्सौल से चोरी हुई बताया गया हैं. केश का आईओ पुअनि राजेन्द्र पासवान को बनाया गया हैं. बुधवार को घोडासहन पुलिस  दोनों अभियुक्तों को एसीजेएम  सिकरहना के कोर्ट  में पेशी के लिए लेकर आयी थी.

अभियुक्तों ने कोर्ट में क्या कहा ? 

सुनवाई के दौरान कोर्ट में अभियुक्तों ने दलील दी कि उनके द्वारा बाइक का पेपर दिखाया गया लेकिन पेपर छीन लिया गया.उनसे बाइक के साथ दो मोबाइल तथा  कुछ भारतीय एवं नेपाली करेंसी भी ले लिया गया.जबकि पुलिस की जप्ती सूची में इसका  कहीं उल्लेख नहीं हैं. कोर्ट में अनुसंधान कर्ता  द्वारा इसपर कोई संतोष जनक कारण नहीं दिये जाने पर  एसीजेएम विवेक कुमार मिश्रा ने  दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने से इंकार करते हुए पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया.  

Also Read: बिहार चुनाव में हुई BSP की एंट्री, आकाश आनंद ने पटना में कर दिया बड़ा ऐलान 

IO ने क्या कहा ? 

अनुसंधान कर्ता ने कोर्ट को बताया कि थाना अध्यक्ष द्वारा जबरन उनसे कागजात पर हस्ताक्षर कराया गया हैं. मेरे द्वारा कोई अनुसंधान नहीं किया गया हैं. इधर मामले की गंभीरता को देख कोर्ट द्वारा थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे एवं परि० पुअनि प्रतिभा रानी पांडे के विरूद्ध कानूनी एवं प्रशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel