24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद पप्पू यादव ने आम बजट को बताया छलावा, कहा- सरकार ने लगाया 25 फीसदी टैक्स 

Pappu Yadav on Budget 2025: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार नीतीश कुमार के भरोसे ही चल रही है. फिर न तो बिहार को विशेष पैकेज और ना ही विशेष राज्य का दर्जा मिला.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज बजट पेश किया जो कि विपक्ष को रास नहीं आया. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार नीतीश कुमार के भरोसे ही चल रही है. फिर न तो बिहार को विशेष पैकेज और ना ही विशेष राज्य का दर्जा मिला. जो कि बहुत निराशाजनक है. इसे दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने के लिए बनाया गया है. 

सरकार ने लगाया 25 फीसदी टैक्स

टैक्स  स्लैब पर उन्होंने कहा कि 25 लाख कमाने वालों पर 25 फीसदी टैक्स कर दिया गया है, जो कहीं से ठीक नहीं है. इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं, हेल्थ सेक्टर के लिए कोई घोषणा नहीं, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जांच में कोई रियायत नहीं. कैंसर के मरीजों को भी किसी तरह की राहत नहीं दी गई है. वहीं, मनरेगा में भी कटौती की गई है, ये मजदूरों पर हमला है.

ट्रेन का भाड़ा महंगा होता जा रहा

पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा के बजट में लगातार कटौती की जा रही है. मैं इस बजट को 10 में से 4 अंक दूंगा. बजट में आम लोगों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई है. ट्रेन का भाड़ा महंगा होता जा रहा है. पहले के बजट में रेल का अलग बजट आता था, जिसको इन लोगों ने खत्म कर दिया. बजट में नौजवान, किसान, युवा और गरीबों के लिए कोई घोषणा नहीं. मोदी सरकार के 10 साल के बजट का अगर विशलेषण किया जाये तो पता चलेगा कि 10 सालों में सरकार ने बजट में जो घोषणाएं कि उसका 60 से 70 फीसदी भी काम नहीं हुआ है. 

इसे भी पढ़ें: अबकी बार किसानों पर मेहरबान, मोदी सरकार ने बजट में अन्नदाताओं के लेकर किया बड़ा ऐलान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel