मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के मुंगेर जिले के तारापुर विधान सभा में शुक्रवार को मतदान होना है. इसकी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि पांच नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है. जबकि अनुमंडल स्तर समेत थाना स्तर पर भी अलग-अलग क्यूआरटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर जिला पुलिस समेत सीआरपीएम और सीआइएसएफ की टुकड़ियों को भी लगाया गया है. एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर 13 स्थानों पर बॉर्डर सील की गयी है, जहां सुरक्षा बलों को लगाया है. इसके साथ ही एरिया डोमिनेशन को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में तीन थाना नक्सल प्रभावित हैं.
लेटेस्ट वीडियो
लोस चुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनाती

पांच नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों को किया गया शिफ्ट
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए