24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकाये 18 माह के महंगाई भत्ता भुगतान की मांग को लेकर मेंस यूनियन ने की गेट मीटिंग

रेल कर्मचारी देश हित के लिए हमेशा काम करते हैं.

जमालपुर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपन लाइन ब्रांच ने डीजल शेड में सुबह गेट मीटिंग की. जहां कोरोना कल के समय के 18 माह के बकाया महंगाई भत्ता के भुगतान करने की मांग की गई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. शाखा अध्यक्ष श्रीदयाल मंडल ने कहा कि सरकार नई पेंशन स्कीम के तहत जो सभी कर्मचारियों का 10% राशि काटती है. वह अवकाश ग्रहण के बाद सूद सहित भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि कर्मचारी 18 माह के बकाया महंगाई भत्ता लेकर रहेंगे. केंद्रीय नेता सत्यजीत कुमार एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष दिलीप कुमार ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर सुबोध कुमार रंजन, चंदन कुमार, सुजीत कुमार, नागेश्वर मरांडी, आरती देवी, किरण कुमारी, सिखा देवी, शशिकांत भारती, अजय ठाकुर, गोपाल प्रसाद, विनय दास आदि मौजूद थे. वहीं रेल इंजन कारखाना के गेट संख्या एक पर कारखाना शाखा मेंस यूनियन एवं अवकाश प्राप्त कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की. अध्यक्षता शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल रमण ने की. शाखा सचिव परमानंद कुमार ने कहा कि सरकार को 18 महीने का महंगाई भत्ता देना होगा. रेल कर्मचारी देश हित के लिए हमेशा काम करते हैं. कोरोना जैसी महामारी पर भी कर्मचारियों ने अपने जान को दांव पर लगाकर कार्य किया. उस समय 18 महीने का भुगतान करने में सरकार असमर्थ थी, परंतु अब इसका भुगतान सरकार को करना होगा. इस दौरान वक्ताओं ने 8 वें पे कमीशन से पहले महंगाई भत्ता का भुगतान करने की मांग की. साथ ही रेल कर्मचारियों की नई बहाली के बदले ठेका मजदूरों से कारखाना में काम कराना बंद करने की मांग की. मौके पर गोपाल, रंजीत कुमार सिंह, बहाउद्दीन, सत्यनारायण पासवान, विजय कुमार, गुरुदेव, चंदन, मृत्युंजय सिंह, पूरन सोरेन, मधु कुमारी, कविता, तुलसी, रविंद्र कुमार, पंकज, अनुज, देव शंकर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel