महापुरुषों की प्रतिमा को बेरिकेड कर पुलिस बल की होगी प्रतिनियुक्ति मुंगेर ———————— चेहल्लुम को लेकर मंगलवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी निखिल धनराज निपण्णीकरण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें चेहल्लुम त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि त्योहारों का मौसम प्रारंभ होने वाला है, तो जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ शांति एवं पहलाम समिति सदस्यों का भी एक दूसरे को सहयोग अपेक्षित है. चेहल्लुम पर्व की शुरूआत 12 अगस्त की रात से ही प्रारंभ हो जायेगी, जो 16 अगस्त को पहलाम के साथ संपन्न होगा. इस बीच स्वतंत्रता दिवस, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, विषहरी पूजा सहित कई पर्व भी एक साथ है. सभी त्यौहार को हमसबों को मिलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है. इसके लिए सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों का चयन कर वहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. कौड़ा मैदान स्थित गढै़या मार्केट से ताजिया जुलूस एकत्रित होकर निर्धारित रूट के अनुसार पूरे शहर का भ्रमण करेगी. इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी जुलूस के साथ संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष, दंडाधिकारी एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. जुलूस का वीडियोग्राफी कराने, ड्रोन कैमरे से निगरानी करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी भ्रामक सूचना अथवा समाचार की जानकारी मिले तो उसे तत्काल जिलाधिकारी अथवा पुलिस अधीक्षक से साझा करें. ताकि कोई भ्रम की स्थिति पैदा न हो. उन्होंने पहलाम समिति द्वारा जुलूस के लिए रूट को वैसे मार्गों से ले जाने का निर्णय लिया जाना, जिससे किसी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. एसपी ने कहा कि सभी चौक चौराहों एवं महापुरषों की प्रतिमा को बेरिकेड कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ताकि कोई असामाजिक तत्व कोई गलत हरकत कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश न करें. जुलूस के एक दिन पूर्व से ही शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश के लिए रूट चार्ट तैयार किया जायेगा, ताकि उससे भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो. बैठक में एएसपी मुख्यालय पंकज कुमार, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद, अब्दुल्ला बुखारी, मो. अब्दुल्ला बुखारी,जफर अहमद, राजेश दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है