23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर तीन नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण

बुडको के पदाधिकारी को शीघ्र शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन कर पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

– मुंगेर में शत-प्रतिशत घरों में नल-जल का कनेक्शन कर नियमित सुनिश्चित करें पानी की सप्लाई

मुंगेर

नगर निकाय क्षेत्रों में कार्यान्वित योजनाओं सहित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निपण्णीकर पूरे एक्शन में दिखे. एक ओर जहां योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर संग्रामपुर, असरगंज एवं तारापुर नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा, वहीं दूसरी ओर बुडको को चेतावनी दी कि मुंगेर निगम क्षेत्र के सभी घरों में नल-जल का कनेक्शन कर पानी की सप्लाई सुनिश्चित करें. मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मौजूद थी.

जिलाधिकारी ने मुंगेर शहर में बुडको को सभी 45 वार्ड में नल-जल कनेक्शन का रिव्यू कर अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शिकायत के बावजूद नल-जल का शतप्रतिशत घरों में कनेक्शन नहीं होना संबंधित एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है. उन्होंने बुडको के पदाधिकारी को शीघ्र शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन कर पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जबकि नगर आयुक्त को ज्वाईंट कमेटी का गठन कर सर्वे कराने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही जिस भी जलमीनार में लीकेज की समस्या है, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त से कहा कि अगर लीकेज की समस्या दूर नहीं किया जाता है तो संबंधित एजेंसी का भुगतान लंबित रखे.

लीकेज को एक घंटे के अंदर करें दुरुस्त, नहीं हो जलजमाव

डीएम ने कहा कि सड़कों पर लीकेज के कारण जल जमाव या अन्य संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए संचालित नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त शिकायत को एक घंटे के अंदर निराकरण करें. सभी नियंत्रण कक्ष लगातार संचालित रहेंगे और वहां उपस्थित ऑपरेटर द्वारा प्राप्त शिकायत को तत्क्षण ही अपने अधिकारियों को अग्रसारित कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने इसके लिए नगर आयुक्त को शिकायत निवारण पंजी का लगातार अवलोकन करने तथा शिकायत के निराकरण के रिपोर्ट की भी समीक्षा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel