27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर के आगे लगी दो बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है.

हवेली खड़गपुर/असरगंज खड़गपुर एवं असरगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है, जो लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. जिससे वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. बीते दो माह के अंदर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कई बाइकों की चोरी हो चुकी है. बाइक चोर गिरोह द्वारा कभी रात के अंधेरे में तो कहीं दिनदहाड़े आंखों के सामने से बाइक चोरी कर ले रहे हैं. सोमवार की रात भी चोरों ने साडोव एवं बैजलपुर गांव में घर के सामने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि साडोव गांव निवासी सोनू कुमार ने अपनी हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर08एन-9353 घर के सामने बासा में लगाई थी. सुबह जाकर देखा तो चोरों ने रात्रि में बाइक की चोरी कर ली. जिसके बाद सोनू ने बाइक चोरी की सूचना खड़गपुर थाना पुलिस को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बाइक चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है. जबकि चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में इजाफा हुआ है और बाइक मालिक परेशान हैं. असरगंज : थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में घर के सामने खड़ी एक बाइक की चोरों ने चोरी कर ली. इस मामले में पीड़ित कुणाल कुमार ने बताया कि रात 10 बजे अपनी होंडा साइन बाइक बीआर08एम-0524 घर के आगे खड़ी की थी. सुबह 5 बजे जब वे बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का कहीं कोई पता नहीं चला तो असरगंज थाना में लिखित शिकायत की. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि बाइक चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस बाइक की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel