कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था की कमान नगर निगम प्रशासन ने संभाला प्रतिनिधि, मुंगेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 अप्रैल को मुंगेर आ रहे है. सफियासराय हवाई अड्डा मैदान में वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. एसपीजी के गाइडलाइन के अनुसार, जहां हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर लगातार काम किया जा रहा है, वहीं वहां की सफाई व्यवस्था की कमान नगर निगम प्रशासन ने संभाल रखा है. निगम के मजदूरों ने सफाई कार्य शुरू कर दिया है. इधर, पीएम के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सदर अस्पताल और मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल का चयन किया गया. इसे लेकर मंगलवार को सीएस ने एक आपात बैठक भी बुलाया. इसमें स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा हुई. निगम के मजदूरों ने शुरू किया सफाई कार्य. पीएम कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान की साफ-सफाई की कमान मुंगेर नगर निगम के मजदूरों ने संभाल लिया है. नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि हवाई अड्डा की सफाई में 45 मजदूर लगाये गये हैं, जबकि दो जेसीबी व चार ट्रैक्टर को भी इस कार्य में लगाया गया है. सफाई मजदूर हवाई पट्टी व हवाई अड्डा की सफाई में लगातार जुटे हैं. दो अस्पतालों का हुआ चयन, सीएस ने की बैठक. मुंगेर. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. इसे लेकर सीएस कार्यालय में मंगलवार को बैठक बुलाया गया. सीएस डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार, चयनित अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा की जांच कर एसपीजी को उपलब्ध करा दिया जायेगा. सभा स्थल से 200 मीटर दूर सफियासराय स्थित मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल को पीएम के स्वास्थ्य सुविधा के लिए चयन किया गया है. कार्डियेक हॉस्पिटल मुंगेर में नहीं रहने के कारण बेगूसराय के मेडवेल हॉस्पिटल के कैथलैब और चिकित्सक को पीएम की सभा के दौरान रिजर्व रखने के लिए पत्राचार किया गया है. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमण कुमार, सदर अस्पताल के सभी फिजिशियन चिकित्सक, मुंगेर इमरजेंसी के डाॅ हर्षबर्द्धन मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से चल रही तैयारी

कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था की कमान नगर निगम प्रशासन ने संभाला
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए