Muzaffarpur: रामायण सर्किट, माता सिया जानकी की धरा से अयोध्या धाम श्रीराम की भूमि पर अमृत भारत, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाने के बाद अब रेलवे ने शिव सर्किट से जोड़ने का बड़ा फैसला लिया है. बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर, बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर और बनारस के काशी विश्वनाथ को शिव सर्किट बनाकर रेल सेवा से जोड़ने की तैयारी की गई है.
शिव सर्किट पर काम में तेजी
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सह सीईओ सतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेल के विकास और रामायण, शिव सर्किट पर बहुत ही तेज गति से काम चल रहा है. इसकी रिपोर्ट रेल मुख्यालय से ली जाएगी. उसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार को रेल क्षेत्र में सबसे अधिक विकास करना है. इस कड़ी में मुजफ्फरपुर स्टेशन को ग्रीनफील्ड स्टेशन बनाने पर जोड़ दिया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार को मिलेगी और ट्रेनें
चेयरमैन ने कहा कि जांचोपरांत कुछ डिजाइन में बदलाव किया गया है. जिसकी वजह से थोड़ी देरी हुई, लेकिन 15-18 महीने में मुजफ्फरपुर जंक्शन विश्वस्तरीय बन जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत सारे स्टेशन अमृत भारत योजना के तरह बनाए जा रहे हैं. सभी रेलमंडल मुख्यालय में नई व अत्याधुनि ट्रेनें दी गई हैं और दी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बिहार को दी 5385 करोड़ की रेल प्रोजेक्ट की सौगात, रेलखंड के दोहरीकरण का भी किया उद्घाटन-शिलान्यास