23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Loot in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में बैंक से 10 लाख की लूट, कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

Bank Loot in Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने दोपहर 2:30 बजे ग्रामीण बैंक से 10 लाख रुपया लूट लिया. पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है.

Bank Loot in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिला में स्थित एक ग्रामीण बैंक से सोमवार को 10 लाख रुपए की लूट हुई है. शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि हथियार लैस 3 अपराधी दोपहर 2:30 बजे बैंक आये और वारदात को दे गए. अपराधियों ने बैंक में घुसते ही बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और कैश के बारे में पूछा. नहीं बताने पर उनके साथ मारपीट भी की.

जानकारी नहीं देने पर थप्पड़ मारा

अपराधियों ने ग्रामीण बैंक में घुसकर स्टाफ से कैश की जानकारी मांगा. जानकारी नहीं देने पर बदमाशों ने बैंक स्टाफ को थप्पड़ मारे. इसके बाद गन पॉइंट पर अपराधी लॉकर से 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. यह घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ की है.

पुलिस CCTV खंगालने में जुटी

ग्रामीण बैंक में हुई लूट की सूचना पर वरीय अधिकारी और गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह बड़ी संख्या में दल-बल के साथ पहुंचे. टीम घटनास्थल और आसपास के लगे कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस अधिकारी उमाकांत सिंह ने बताया कि 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर ग्रामीण बैंक से लूट की है. लूट के बाद वो जिस तरफ अपराधी भागे हैं, उधर भी छापेमारी चल रही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: 9 और 10 जुलाई को बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel