मुजफ्फरपुर
जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या-19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस से 115 बोरा पान मसाला जब्त किया है. बताया जा रहा है कि यह पान मसाला लीज के माध्यम से आया था और इसे तत्काल रेलवे पार्सल के हवाले कर दिया गया. जीएसटी टीम फिलहाल जब्त किये गये पान मसाला से संबंधित कागजात की गहनता से छानबीन कर रही है. टीम के अधिकारियों ने बताया कि सभी बोरे फिलहाल होल्ड पर रखे गये हैं. पान मसाला की डिलीवरी तभी की जाएगी, जब संबंधित कागजात सही पाए जाएंगे. यदि कागजातों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है, तो जीएसटी टीम पान मसाला को स्थायी रूप से जब्त कर लेगी और आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. यह छापेमारी जीएसटी चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा मानी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है