स्वच्छता अभियान को बढ़ावा, शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने की कवायद वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के 134 परिवार, जिनके पास शौचालय की सुविधा नहीं है, अब व्यक्तिगत शौचालय का लाभ उठा सकेंगे. नगर निगम ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मांगी गई सूची में इन परिवारों का विवरण भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी. नगर निगम ने सभी लाभार्थियों से उनके बैंक खाते का विवरण जमा करने को कहा है, ताकि राशि का हस्तांतरण सुचारू रूप से हो सके. यह पहल शहर को खुले में शौच से मुक्त बनाने और स्वच्छ भारत अभियान को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है