मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एनडीए सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा बिहार के लोगों की चिंता करते हैं, चाहे वह विकास की बात हो या मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति की.राज्य अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर है, और इस फैसले से लोगों में खुशी की लहर है. उन्होंने दावा किया कि यह कदम विपक्ष को हताश कर रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित होगा.मतदाता सत्यापन पर विपक्ष की ””ओछी हरकत””
मतदाता सत्यापन के मुद्दे पर शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के विरोध को ””ओछी हरकत”” बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वास्तविक मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनके अनुसार, विपक्ष इस सत्यापन के मुद्दे पर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. कहा कि गलत और बाहरी लोगों को भारत में मतदान का अधिकार कभी नहीं मिल पाएगा.दिलीप जायसवाल पर पीके के आरोप निराधार
पीके (प्रशांत किशोर) द्वारा दिलीप जायसवाल पर लगाए गए आरोपों पर शाहनवाज हुसैन ने जायसवाल को एक ””अच्छे और सच्चे नेता”” बताया. उन्होंने कहा कि पीके, जो खुद एक इवेंट मैनेजर हैं, दिलीप जायसवाल की लोकप्रियता से घबराकर ऐसे बयान दे रहे हैं. भाजपा नेताओं के परिवार को मेडिकल सीटों पर प्रवेश मिलने के आरोपों पर हुसैन ने कहा कि बिहार में प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है, और जिनमें प्रतिभा होती है, वे बिहार ही नहीं, देश-विदेश में भी अपना परचम लहराते हैं.दीपक 3, 4डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है