24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंक्शन पर 17 बच्चों को किया बरामद, छह मानव तस्कर गिरफ्तार

जंक्शन पर 17 बच्चों को किया बरामद, छह मानव तस्कर गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर मानव तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 17 बच्चों को छह तस्करों के चंगुल से बचाया गया है. आरपीएफ व जीआरपी के साथ बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त अभियान में बड़ी कार्रवाई की गयी. ये बच्चे मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद, बेंगलुरु और हावड़ा जैसे शहरों में मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे थे. पहला मामला यशवंतपुर एक्सप्रेस से बच्चों की तस्करी का है. सोमवार को जंक्शन से गाड़ी 15228 ( यशवंतपुर एक्सप्रेस ) खुलने वाली थी. निगरानी के दौरान प्लेटफॉर्म सं-2-3 पर एवं प्लेटफार्म सं- 1 के पश्चिमी छोर पर कुछ डरे- सहमे बच्चों को देखा गया. उनकी निशानदेही पर मानव तस्करों को दबोचा गया.

वहीं प्लेटफॉर्म-1 से हावड़ा ले जाने की तैयारी में दो मानव तस्करों को पकड़ा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में सुष्मिता कुमारी, गोकुलेश पाठक, उदयचंद्र सिंह, शंभूनाथ साह, रितेश कुमार और लालबाबू खान, रंजीत पासवान, जय मिश्रा मौजूद थे. कुल 17 बच्चों को बचाया गया, जिनकी उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है.

पकड़े गए मानव तस्कर

– मोहम्मद जाबिर अंसारी के साथ तीन बच्चे

– मोहम्मद इरशाद के साथ 2 बच्चे

– अब्दुल कयूम के साथ 2 बच्चे

– बच्चालाल कुमार के साथ 2 बच्चे

– कुश कुमार के साथ 4 बच्चे

– श्रवण कुमार यादव के साथ 4 बच्चे

इन जगहों के रहने वाले हैं बच्चे

सीतामढ़ी- 5 बच्चे

अररिया – 2 बच्चे

पूर्वी चंपारण – 2 बच्चे

सुपौल- 8 बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel