आज से स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप
तीन दिनों तक विभिन्न जिलों के खिलाड़ी जुटेंगेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से 12 से 14 जून तक स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. 11वीं बिहार राज्य जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए सूबे के विभिन्न जिलों से 20 बालक वर्ग और 11 बालिका वर्ग की टीमें आयोजन स्थल सेंट जेवियर जूनियर / सीनियर स्कूल में पहुंच गयीं. इसमें बिहार से आये तकनीकी पदाधिकारी भी आ चुके हैं. गुरुवार शाम साढे़ पांच बजे चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, विशिष्ट अतिथि डाॅ राजीव कुमार व डाॅ संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया जायेगा. वैसे मैच की शुरुआत कल सुबह साढ़े पांच बजे से होगी. क्योंकि टीम अधिक है और प्रतियोगिता लगातार चलती रहेगी. पूर्व में भी स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन हो चुका है. प्रतियोगिता का समापन समारोह 14 जून को होगा. यह जानकारी आयोजन सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी.ये टीमें दिखाएंगी हुनर
बालक टीम :
मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बक्सर, गयाजी, सारण, वैशाली, नवादा, पश्चिम चंपारण, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना, रोहतास, लक्खीसराय, जहानाबाद, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा और बांका की टीम पहुंच चुकी हैं.बालिका टीम :
मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर, सारण, अरवल, औरंगाबाद, गया जी, नवादा, भोजपुर, शिवहर व सीतामढ़ी की टीम पहुंच चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है