सीएस ने सावन की तैयारी के बाबत दिये निर्देश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसावन में बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए कांवरिया आयेंगे. उनके सेहत संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 21 कैंप लगायेगा. इनमें डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ व जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी. कैंप के पास एंबुलेंस भी रहेगा. सीएस डॉ अजय कुमार ने अधीक्षक बाबू साहब झा को कांवर यात्रा शुरू होने से पहले ही पूरी तैयार कर लेने को कहा है.कांवरियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 80 डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी जायेगी.
पहली साेमवारी पर ही तैनाती
डॉक्टरों की ड्यूटी सावन की पहली सोमवारी से ही लग जायेगी. डॉक्टर तीन शिफ्ट में काम करेंगे.सुबह छह बजे से दो बजे तक दो डॉक्टर ड्यूटी में रहेंगे. दिन के दो बजे से रात्रि दस बजे तक भी यही इंतजाम रहेगा. रात के दस से सुबह दस बजे तक इसी अनुपात में डॉक्टर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है