::: करोड़ों की है योजनाएं, छाता चौक से दामुचक चौक तक के नाले भी बनेंगे, 2.40 करोड़ रुपये का बना है एस्टीमेट
::: जिलाधिकारी व कमिश्नर से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निकलेगा टेंडर, इंजीनियरों की टीम कर रही है योजनाओं की जांच
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर शहर के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत शहर की जर्जर और कच्ची सड़कों के साथ-साथ नालों के निर्माण को लगातार मंजूरी मिल रही है. हाल ही में, शहर की 21 मुख्य सड़कों और गली-मोहल्लों की सड़कों व नालियों के निर्माण के लिए तैयार किये गये एस्टीमेट को बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के मुख्य महाप्रबंधक ने तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब अधिकारी और इंजीनियर इन परियोजनाओं की जांच करेंगे, जिसके बाद इन्हें प्रशासनिक स्तर पर मंजूरी मिलेगी. इसके उपरांत, निर्माण कार्य के लिए निविदा (टेंडर) प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस पहल से शहर की बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है, जिससे नागरिकों को आवागमन और स्वच्छता दोनों में राहत मिलेगी.बुडको से जिन योजनाओं की मिली है तकनीकी मंजूरी
– 28.64 लाख रुपये से वार्ड नंबर 05 के मिल्लत कॉलोनी धोबी गली में सड़क एवं नाला निर्माण.- 1.07 करोड़ रुपये से वार्ड नंबर 15 के अखाड़ाघाट बांध से राजू सिंह के घर से नारायण यादव अमीन के घर तक रोड एवं नाला निर्माण.- 32.42 लाख रुपये से वार्ड नंबर 32 के आनंद मार्ग पथ में विजय शंकर प्रसाद के घर से बिहारी बाबू के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.- 9.96 लाख रुपये से वार्ड नंबर 02 के झिटकहिया मार्बल गली में रोड नंबर 01 में शिवनारायण शर्मा के घर से सत्यनारायण शर्मा के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.- 28.65 लाख रुपये से वार्ड संख्या 46 के रामबाग हाजी खुदा वक्स अपार्टमेंट से स्वर्गीय मो बैजू के घर तक रोड एवं नाला निर्माण.- 3.49 लाख से वार्ड नंबर 15 के अखाड़ाघाट कर्पूरी नगर से संजय गुप्ता के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.- 56.25 लाख रुपये से वार्ड 45 के लकड़ीढाई शिवपुरी मोहल्ला में दारोगा अरविंद सिंह के घर से अनिल कुमार सिंह के आगे तक सड़क निर्माण. – 38.92 लाख से वार्ड 47 में पूसा मेन रोड उदय कुमार महाराज के घर से भाया दीपेश जी के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण. – 1.47 करोड़ रुपये से वार्ड संख्या 47 के पूसा मेन रोड मीना भवन सुरेश पांडेय के घर से विक्रम कुमार सिंह के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.- 35.05 लाख रुपये से वार्ड संख्या 47 के बावन बीघा बाबा खगेश्वर नाथ आरके पांडेय के घर से होते हुए सुजीत कुमार के घर तक रोड एवं नाला निर्माण. – 53.97 लाख रुपये से वार्ड 47 के बावन बीघा 04 के शायदा खातून के घर से श्रवण कुमार के घर तक रोड एवं नाला निर्माण. – 23.51 लाख रुपये से वार्ड 47 के सीता विवाह भवन लेप्रोसी मिशन चौक पूसा मेन रोड होते हुए सुमित कुमार के घर तक रोड एवं नाला निर्माण. – 7.98 लाख रुपये से वार्ड 44 के मदरसा चौक चंदवारा से आजाद खान के घर से अली मिर्जा रोड तक सड़क निर्माण. – 58.57 लाख रुपये से वार्ड से 40 में चमरा गोदाम गली में सड़क एवं नाला निर्माण.- 61.20 लाख रुपये से वार्ड 40 के पुरानी बाजार चौक से सत्कार ज्वेलर्स होते हुए पॉपुलर मेडिसिन वाले के घर तक नाला निर्माण. – 56.32 लाख रुपये से वार्ड 40 के पक्की सराय रोड में हुसैनी गली में रोड एवं नाला निर्माण. – 10.81 लाख रुपये से वार्ड 40 में कन्हौली नाका के पास छोटी मजार गली में सड़क एवं नाला निर्माण.- 50.25 लाख रुपये से वार्ड 38 में लाल बाबू साह गोशाला रोड के घर से विनोद राम चकबासु के घर तक नाला निर्माण.- 55.90 लाख रुपये से वार्ड संख्या 27 के शिवपुरी में अरविंद सिंह के घर से पुष्पा शाही के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण.- 02.40 करोड़ रुपये से वार्ड 28 दामुचक रोड में नाला निर्माण.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है