फोटो-दीपक
मुजफ्फरपुर.
पीएनटी चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सीको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्त्वावधान में व इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स की ओर से कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ी उत्तीर्ण हुए जिसमें रूही गौतम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मुख्य प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा प्रमोशन देकर ऑरेंज बेल्ट दिया गया. प्रतियोगिता में ऑफिशियल की भूमिका मनीष, तबरेज आलम, कोमल सुल्तानिया, प्रियम झा, अनिकेत, मो इरफ़ान, अनिकेत, शुभांगी व अर्णव ने निभाई. प्रधानाध्यापिक डॉ रीता पाराशर ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नयी तकनीक व वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नये नियमों से अवगत कराया और बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा हेतु नई तकनीक भी सिखायी गयी. खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार महासचिव पंकज कांबली, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार, बिहार कराटे मुख्य कोच राम सिंह यादव ने बधाई दी.उत्तीर्ण खिलाड़ी
व्हाइट बेल्ट टू येलो बेल्ट :
अर्पित कश्यप, मो अज़लान आलम, मृणाल सिंह, आर्यदित्य, ऋषभ तिवारी, मो सूफियान कुरैशी, असद अहमद, शानवी, प्रणव सिंह, अभिन्न सिंह, श्रीनिका आनंद, अनन्या कश्यप, आराध्य सिंह, यश तिवारी, पूर्वांशी आनंद, प्रहार तिवारी, अमन गौतम, सुप्रिया पांडेय, शिमाज अरमान, अनन्या चटर्जी, आर्यभ राज, पुष्पम राज येलो बेल्ट तो ऑरेंज बेल्ट : मो फ़ैजल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है