24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीलामवाद में ₹500 करोड़ वसूली का लक्ष्य. जून में सिर्फ ₹3.69 करोड़ की वसूली, डीएम नाराज

Only ₹3.69 crore recovered in June, DM upset

47,620 वाद लंबित, 54 नीलामपत्र पदाधिकारियों ने नहीं किया एक भी वाद का निष्पादन

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में नीलामवाद के निष्पादन और वसूली में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है. जिला से लेकर मुख्यालय स्तर तक लगातार मॉनिटरिंग के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. 97 नीलामपत्र पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद भी जून माह में मात्र 273 वादों का निष्पादन हुआ और केवल ₹3.69 करोड़ की वसूली हो सकी. इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में नीलामवाद के मामलों में ₹500 करोड़ की वसूली का लक्ष्य है. लेकिन वर्तमान वसूली एक प्रतिशत से भी कम है. कई नीलामपत्र पदाधिकारियों. जिनमें उप विकास आयुक्त (डीडीसी) भी शामिल हैं. ने जून में एक भी वाद का निष्पादन नहीं किया. डीएम ने इस लापरवाही पर सख्त निर्देश जारी किए हैं. सभी पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम चार दिन सुनवाई करने और इसकी रिपोर्ट राजस्व पर्षद के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. वर्तमान में 2,000 से अधिक वादों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है.

2000 से पहले के वाद भी लंबितजिले में कुल 47,620 नीलामवाद लंबित हैं. जिनमें कई 2000 से पहले के हैं. जून माह में वरिष्ठ उप समाहर्ता. जिला विकास प्रशाखा ने सर्वाधिक ₹52 लाख की वसूली की. लेकिन 54 नीलामपत्र पदाधिकारियों ने न तो कोई वाद निपटाया और न ही एक रुपये की वसूली की

मुख्य पदाधिकारियों के पास लंबित वाद और वसूली का लक्ष्य

नीलामपत्र पदाधिकारीलंबित वादवसूली का लक्ष्य (लाख रुपये में)

उप विकास आयुक्त131743.29

अपर समाहर्ता, विभागीय जांच4861381.06

अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था6001708.84

डीसीएलआर पश्चिमी7131639.07

बंदोबस्त पदाधिकारी519550.32

डीसीएलआर पूर्वी560658.07

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी7092087.99

जिला परिवहन पदाधिकारी6431001.83

डीआरडीए निदेशक9621134.78

जिला आपूर्ति पदाधिकारी550973.68

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel