23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रचंड गर्मी में 3 से 4 घंटे के शटडाउन से उपभोक्ताओं का जीना दूभर

3 to 4 hours of shutdown in the scorching

– हर दिन एक दो पावर सब स्टेशन की तीन से चार घंटे बंद होती बिजली – सुबह में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद करने से पानी के लिए हाहाकार – जिस इलाके की बिजली बंद होती है वहां नगर निगम के पानी पंप हाउस से जलापूर्ति हो जाती ठप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी में लोड बढ़ने से डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के बहुत फॉल्ट हो रहे हैं. लगातार बिजली ट्रिपिंग से पहले ही उपभोक्ता परेशान है. ऊपर से प्रचंड गर्मी में बिजली कंपनी द्वारा प्रतिदिन एक दो फीडर की बिजली तीन से चार घंटे मेंटेनेंस को लेकर बंद (शटडाउन) की जाती है. इससे उपभोक्ताओं का जीना दूसवार हो रहा है, अगर यह शट डाउन सुबह सुबह हो जाये तो उनके घर में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. मंगलवार को सिकंदरपुर पीएसएस की बिजली सुबह में मेंटेनेंस को लेकर करीब चार घंटे बंद थी. ऐसे में घर के मोटर तो नहीं ही चले, इस पीएसएस से जुड़े हुए करीब आधा दर्जन नगर निगम के पंप हाउस और आधा दर्जन समरसेबल से जलापूर्ति सुबह में बाधित रही. इसको लेकर पानी के लिए सुबह सुबह में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सुबह सुबह लोग अपने काम के लिए घर से निकलते है लेकिन पानी नहीं रहने के कारण भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक तो इतनी भीषण गर्मी में लगातार दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति कई इलाकों में नहीं हो रही है. हर घंटे डेढ़ घंटे पर बिजली की ट्रिपिंग हो रही है. बावजूद इसके तीन चार घंटे बिजली बंद करने से परेशानी और बढ़ जाती है. शाम के समय पांच बजे से देर रात तक बिजली की खूब आवाजाही लगी रहती है. नहीं कम रहा रोड, 350 मेगावाट प्लस बिजली का लोड बिजली कंपनी कितना भी दवा क्यों ना पेश करे लेकिन बिजली की आवाजाही नहीं रूक रही है. बीते करीब एक सप्ताह से जिले में पिक आवर में बिजली का लोड (खपत) 350 मेगावाट प्लस रही है. अधिकतम लोड 360 मेगावाट के आसपास पहुंचा है. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि रात में फॉल्ट होने पर शिकायत नंबर का फोन जल्दी लगता नहीं है, हमेशा व्यस्त बताता है, ऐसे में वह करें तो क्या करें. कई जेई फोन तक नहीं उठाते है. ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति बहुत खराब है. जिले में चारों ओर ग्रामीण इलाकों में रोज कुछ जगहों पर बिजली के विरोध में प्रदर्शन हो रहे है. प्रतिदिन जिले में दो से चार ट्रांसफॉर्मर जल रहे है, इसक अलावा केबल जलने, जंफर कटने, फ्यूज कॉल आदि फॉल्ट बढ़ ही रहे है. कई बार लोड बढ़ने पर वोल्टेज की समस्या भी उत्पन्न होती है. उपभोक्ता यहां करें शिकायत माड़ीपुर ऑफिस -24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 —————————————————- सर्किल ऑफिस – 9264456400®पूर्वी डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel