फोटो दीपक
मुजफ्फरपुर.
मोतिहारी में 18 जुलाई को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए जिले से 300 बस मोतिहारी रवाना हुई. इसमें कुछ बसों में जीविका दीदी पीएम की सभा में भाग लेने के लिए गयी हैं. मोतिहारी से बस की डिमांड की गयी थी. इसके आलोक में परिवहन विभाग की टीम सुबह से ही पुलिस लाइन मैदान में काम कर रही थी. गाड़ी भेजने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा पहले ही बस संचालकों से बस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. इसलिए बस की धड़-पकड़ की जरूरत नहीं पड़ी. बस संचालकों ने स्वत : मैदान में आवश्यकता के अनुसार बस दे दी. बस रवानगी के दौरान एडवांस पैसे का भुगतान किया गया. इसको लेकर सुबह से ही डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में पूरी टीम काम में जुटी हुई थी. एडीटीओ कुमार विवेक, राजू कुमार, एमवीआइ राकेश रंजन, अरविंद, रंजन गुप्ता, पंकज, इआइ, इएसआइ व पूरी टीम पुलिस लाइन मैदान में कैंप कर रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है