मुजफ्फरपुर.
सावन के महीने में बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की ड्यूटी के साथ-साथ गंभीर हुए कांवरियों की सेवा भी की. कैंप 18 जगहों पर लगाया गया था. इन कैंप में चार सोमवारी को 3265 कांवरियों का इलाज किया. इसमें सबसे अधिक दर्द, बुखार व खांसी की दवाओं की खपत हुई. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने यह जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है