सेल्फ सर्वे का सत्यापन जारी मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के तहत जिले में आवास के लिए 4.35 लाख आवेदन मिले हैं. यह आंकड़ा जिले में आवास की भारी मांग को दर्शाता है. इन आवेदनों में से 65 हजार लोगों ने ”सेल्फ सर्वे के माध्यम से आवास के लिए आवेदन किया है. इसका सत्यापन कार्य तेजी से चल रहा है. सेल्फ सर्वे के आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गयी है. इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष रूप से चेकर नियुक्त किए गए हैं. ये चेकर प्राप्त आवेदनों की गहनता से जांच कर रहे हैं ताकि पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले सही लाभार्थियों की पहचान की जा सके. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, इन सूचियों की जांच की जायेगी और प्राथमिकता के आधार पर एक अंतिम लाभार्थी सूची तैयार की जायेगी. इस अंतिम सूची में शामिल होने वाले लाभार्थियों को जल्द ही उनके सपनों का घर बनाने के लिए प्रथम किस्त की राशि जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है