24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में डायरिया और बुखार का प्रकोप: तापमान बढ़ने से 40% मरीज बढ़े

40% patients increased due to increase in temperature

मुजफ्फरपुर में डायरिया और बुखार का प्रकोप: तापमान बढ़ने से 40% मरीज बढ़े ओपीडी में डिहाइड्रेशन के मामले सर्वाधिक, बच्चों में उल्टी-दस्त और वायरल बुखार के केस ज्यादा मुजफ्फरपुर: जिले में बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे डायरिया और बुखार के मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. भीषण गर्मी के कारण लोगों में डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी हो रही है. सरकारी और निजी अस्पतालों में 40 प्रतिशत से ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त (डायरिया) के आ रहे हैं. इसके अलावा, वायरल बुखार के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. मंगलवार को अकेले मॉडल अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में 278 ऐसे मामले दर्ज किए गए. सावधानी बरतने की अपील चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मौसम में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है और इसके साथ ही गर्म हवाएं भी चल रही हैं, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल में पिछले चार दिनों में ओपीडी का आंकड़ा 1300 के करीब पहुंच गया है. गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा मरीज डायरिया के आ रहे हैं, वहीं बच्चों में उल्टी, दस्त और वायरल बुखार के केस अधिक देखने को मिल रहे हैं. सदर अस्पताल की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चिन्मयी शर्मा ने बताया कि इस मौसम में बच्चों में डायरिया के मामले सबसे ज्यादा हैं, जो लगभग 20 प्रतिशत से अधिक हैं. इसके बाद वायरल बुखार, जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या है. उन्होंने सलाह दी कि गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें. शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनी रहने से डायरिया होने का खतरा भी कम रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Kumar Dipu
Kumar Dipu
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on health, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel