मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इवीएम वीवीपैट का एफएलसी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुरूप मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सिकंदरपुर ईवीएम वेयरहाउस में जारी है़.एफएलसी के तहत अब तक कुल 4036 बीयू की जांच की गई जिसमें 4000 बीयू सही पाये गये व 36 बीयू मशीन को तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाये जाने के कारण रिजेक्ट किया गया. इसी प्रकार एफएलसी के तहत 3179 सीयू मशीनों की जांच की गई जिसमें 49 सीयू मशीन तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाये जाने के कारण रिजेक्ट किया गया और शेष 3130 सीयू सही पाया गया.इसी तरह से 3275 वीवीपैट मशीन की जांच की गई जिसमें 145 मशीन में तकनीकी समस्या पाये जाने के कारण रिजेक्ट किया गया और 3130 वीवीपैट मशीन सही पाया गया. बुधवार को एफएलसी के तहत कुल 400 बीयू मशीन की जांच की गई जिसमें 400 सही पाया गया. 22 मशीन जांचोपरांत तकनीकी रूप से खराब पाया गया जिसे रिजेक्ट किया गया.इसी तरह से 306 सीयू की जांच की गई जिसमें 6 मशीन में तकनीकी खराबी के कारण रिजेक्ट किया गया. 300 सीयू सही पाया गया.इसी प्रकार से 305 वीवीपैट मशीन की जांच की गई जिसमें 300 सही पाये गये तथा 5 मशीन में तकनीकी खराबी के कारण रिजेक्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है