मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले और आसपास के जिलों के बीमित व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर है. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी अंचल में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण के लिए 5.07 एकड़ भूमि का हस्तांतरण ESIC को कर दिया गया है. यह जानकारी शिमला में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई ESIC की 196वीं बैठक में बिहार के श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने दी.बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का मिलेगा लाभ
सचिव दीपक आनंद ने बताया कि मुजफ्फरपुर में अस्पताल के बनने से मुजफ्फरपुर और समीपवर्ती जिलों के बीमित व्यक्तियों और उनके आश्रितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी. यह कदम लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, जिन्हें अक्सर बेहतर इलाज के लिए दूर जाना पड़ता था.प्रतिपूर्ति भुगतान की अवधि बढ़ी
बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बीमित व्यक्तियों और उनके आश्रितों के बेहतर इलाज के प्रतिपूर्ति देयक भुगतान (reimbursement) की सुविधा को 31 मई, 2025 से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2025 तक या बिहार कर्मचारी राज्य बीमा सोसाइटी के क्रियाशील होने तक विस्तारित करने का अनुरोध किया गया है. यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है, जिन्हें इलाज के खर्चों की प्रतिपूर्ति के लिए भुगतान में देरी का सामना करना पड़ रहा था. यह विस्तार उन्हें समय पर अपनी चिकित्सा लागतों की भरपाई में मदद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है