सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि से जिला का बढ़ गया 35 करोड़ बजट
अब ₹400 प्रति माह की जगह ₹1100 प्रतिमाह पेंशन का भुगतानप्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर
जिले में पांच लाख 40 हजार से अधिक लोग विधवा, वृद्धावस्था और निःशक्तता पेंशन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. हाल ही में हुई पेंशन वृद्धि से अब लाभार्थियों को हर महीने कुल 60 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. यह बढ़ोतरी लाखों जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा. इस पहल से जिले में सामाजिक सुरक्षा का दायरा और मजबूत हुआ है, जिससे कमजोर वर्गों के जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद है. यह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.पेंशन राशि में ढाई गुना की वृद्धि
सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे राज्य के लगभग 1 करोड़ 11 लाख से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को सीधा लाभ मिलेगा. अब इन लाभार्थियों को पहले मिलने वाले ₹400 प्रति माह की जगह ₹1100 प्रति माह पेंशन का भुगतान किया जाएगा. यह बढ़ोतरी जून महीने से प्रभावी हो गई है और जुलाई माह की पेंशन में बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा. लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके आत्मसम्मान को बढ़ाने में मदद मिलेगी.पेंशन की बढ़ी हुई राशि हर महीने की 10 तारीख तक लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा.प्रमुख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
वृद्धावस्था पेंशन :
यह उन वृद्ध व्यक्तियों को प्रदान की जाती है जिनकी आय बहुत कम है या कोई आय नहीं है. इनमें प्रमुख है इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना जो राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम का हिस्सा है.विधवा पेंशन
: यह उन महिलाओं को दी जाती है जो विधवा हैं और जिनका कोई सहारा नहीं है. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना शामिल हैृ.निःशक्तता/दिव्यांगता पेंशन:
यह उन दिव्यांग व्यक्तियों को प्रदान की जाती है जो अपनी आय अर्जित करने में असमर्थ हैं. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना शामिल है. इसके अलावा .राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, अन्नपूर्णा योजनाना भत्ता योजना, किन्नर भत्ता योजना, तेजाब हमले से पीड़ित महिलाओं और लड़कियों को वित्तीय सहायता योजना लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है