24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथी सोमवारी पर 50 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

चौथी सोमवारी पर 50 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

रविवार की रात्रि 12 बजे से बढ़ी कांवरियों की भीड़

जलाभिषेक के लिये काफी संख्या में पहुंचे स्थानीय भक्त

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चौथी सोमवारी पर करीब 50 हजार भक्तों ने बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया. रविवार की रात्रि 12 बजे से रात्रि दो बजे तक कांवरियों की भीड़ रही और सुबह चार बजे से स्थानीय भक्त जलाभिषेक के लिये उमड़ पड़े. स्थानीय भक्तों के कारण अहले सुबह से गरीबनाथ मंदिर मार्ग में काफी भीड़ हो गयी. पुलिस बल और स्वयंसेवी दलों ने भक्तों की भीड़ को संभाला. अंतिम सोमवारी होने के कारण काफी संख्या में स्थानीय लोग बाबा को जलाभिषेक करने पहुंचे थे. सुबह से दोपहर तक यहां भक्तों की भीड़ लगी रही. शाम चार बजे के बाद मंदिर के मुख्य द्वार से अरघा हटा लिया गया. इसके बाद आने वाले भक्तों को मंदिर में जाकर जलाभिषेक की सुविधा मिली.

गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि अंतिम सोमवारी को कांवरियों की संख्या करीब 20 हजार के आसपास थी, लेकिन स्थानीय भक्तों की संख्या काफी थी. इस कारण सुबह से मंदिर के बाहर काफी भीड़ रही. हालांकि सभी ने सुरक्षित तरीके से जलाभिषेक किया. उन्होंने कहा कि सावन पूर्णिमा के दिन नौ अगस्त को बाबा का बर्फ की सिल्लियों से महाशृंगार किया जायेगा.

कलाकारों ने शिव भजनों से श्रोताओं का मन मोहा

पर्यटन और कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से रामदयालु स्थित टेंट सिटी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा के उद्बोधन से हुआ. उन्होंने शिव भक्ति की लोक-परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर पर प्रकाश डालते हुए कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. सांस्कृतिक संध्या की पहली प्रस्तुति पटना की रागिनी भारती की रही. उन्होंने भोले शंकर कर दो कृपा और हर हर शंभु त्रिपुरारी भजनों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. पटना की पूनम श्रीवास्तव ने जय शिव शंकर, जय त्रिपुरारी जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. संगत कलाकारों में कमलेश कुमार, राजन कुमार और राजन ने संगत किया. कार्यक्रम में राजू रंजन मिश्र और स्निग्धा कुमारी ने भोले बाबा आये तेरे द्वार गीत से सबका मन मोह लिया. कौशल्या कला केंद्र की शिवानी, स्तुति, दिव्या और राधा की भी दमदार प्रस्तुति रही. संगत कलाकारों में अनिल रुद्र, रंजीत कुमार झा और सचिन ने साथ दिया. मंच संचालन गोपाल फलक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel