मुशहरी. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “समृद्धि ग्राम पंचायत योजना ” के तहत पूरे देश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिहार को चुना गया है जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड अंतर्गत छपरा मेघ पंचायत को राज्य में पहला स्थान मिला है. इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने सोमवार को किया. उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत छपरा मेघ पंचायत में प्रारंभिक रूप से 550 कनेक्शन दिए जाएंगे. जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 8500 कनेक्शन वितरित किए जाएंगे. यह योजना निःशुल्क होगी, जिससे गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई एवं डिजिटल शिक्षा में बड़ी सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर मंच पर प्रदेश संयोजक शंकर सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक साहनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है