27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

601 फीट तिरंगा के साथ मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का जश्न, वीडियो में देखें तिरंगा यात्रा का अद्भुत दृश्य

601 Feet Long Flag: मुजफ्फरपुर के रामगढ़ परिवार ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक अद्वितीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में 601 फीट लंबा तिरंगा शहर की सड़कों पर लहराया, जिससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हुई. यात्रा ने हर किसी का ध्यान खींचा और तिरंगे को सलाम करने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई.

601 Feet Long Flag: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर के रामगढ़ परिवार द्वारा निकाली गई 601 फीट लंबी तिरंगा यात्रा ने शहर में देशभक्ति का माहौल बना दिया. सरैयागंज टावर से रामगढ़ चौक तक निकाली गई इस यात्रा में तिरंगे की भव्यता और लोगों का उत्साह देखने लायक था.

तिरंगा यात्रा के दौरान छाता बाजार, दुर्गा स्थान, दीपक सिनेमा रोड, हरिसभा चौक, जवाहरलाल रोड और कंपनीबाग जैसे स्थानों पर यह यात्रा गुजरी, जहां लोगों ने तिरंगे के प्रति सम्मान जताते हुए सलामी दी. तिरंगे के साथ चल रहे लोग देश के वीर सपूतों को याद कर उनकी कुर्बानियों को नमन कर रहे थे.

रामगढ़ परिवार का प्रेरक संदेश

रामगढ़ परिवार के सदस्य चंदन कुमार ने बताया कि हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालने की परंपरा है. इस बार का 601 फीट लंबा तिरंगा देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रतीक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह यात्रा युवाओं को देशहित के लिए प्रेरित करेगी.

लोगों में दिखा उत्साह

जहां-जहां यह तिरंगा पहुंचा, वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इसे छूकर सम्मान व्यक्त कर रहे थे और देशभक्ति के गीत गा रहे थे. यह यात्रा मुजफ्फरपुर में देशप्रेम और एकता का प्रतीक बन गई. रामगढ़ परिवार की यह पहल देशप्रेम को नए सिरे से जागृत करने का एक शानदार प्रयास साबित हुई. तिरंगे के सम्मान और गौरव ने गणतंत्र दिवस पर शहर के हर नागरिक को एकजुट किया.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel