23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7.26 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिला मुफ्त बिजली लाभ

7.26 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिला मुफ्त बिजली लाभ

125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का दिख रहा असर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 8.83 लाख है. इसमें 7.26 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिला है. इसमें करीब सवा चार लाख घरेलू उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली 125 यूनिट से कम है, जिन्हें शून्य बिजली बिल जुलाई माह में आया है. अभी ग्रामीण क्षेत्र में करीब एक लाख उपभोक्ताओं का बिल बन रहा है. ऐसे में लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या थोड़ी बहुत और बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही इस महीने बिजली कंपनी द्वारा सभी उपभोक्ताओं को प्रिंटेड बिल उनके पते पर मुहैया कराया जा रहा है, ताकि उन्हें यह जानकारी मिल सके कि उन्हें कैसे इस योजना का लाभ मिल रहा है. इसको लेकर जिले के में शहरी वन, शहरी टू, पूर्वी व पश्चिमी डिवीजन चारों के कार्यपालक अभियंता अपने पूरी टीम के साथ उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दे रहे है और उन्हें बिल देकर बता रहे हैं कि यह लाभ उन्हें कैसे मिल रहा है. प्रीपेड मीटर के एप में जिन उपभोक्ताओं का बिल बन चुका है, बिलिंग तिथि के अगले दिन से उनकी बिजली के यूनिट की खपत शून्य बता रही है.

शून्य बिजली बिल मतलब कोई चार्ज नहीं

जिन उपभोक्ताओं के बिजली खपत 125 यूनिट के अंदर हैं, उनके बिजली यूनिट के साथ ही लगने वाले सभी ऊर्जा शुल्क भी पूरी तरह शून्य हो गये हैं. वहीं स्वीकृत का लोड शुल्क भी उस दिन से है जिस दिन 125 यूनिट का लाभ समाप्त हो जायेगा. सरल शब्दों में कहे तो किसी उपभोक्ता का तीन किलोवाट का लोड है, शहरी क्षेत्र में 80 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से 240 रुपये महीना, जो 30 दिन में 8 रुपये प्रति दिन के हिसाब से रिचार्ज राशि से कटता है. 125 यूनिट मुफ्त बिजली आप महीना में 10 दिन में समाप्त करते हैं तो अगले 20 दिन में ही लोड का शुल्क लगेगा, जो 160 रुपये होगा. वहीं 125 यूनिट आप 15 दिन में समाप्त करते हैं तो 15 दिन के लोड का शुल्क 120 रुपये ही लगेगा.

बिजली बिल पर योजना की जानकारी

बिजली बिल जो उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, उसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली लाभ के बारे में जानकारी अंकित की गयी है. जिसमें यह भी स्पष्ट है कि यह सुविधा जुलाई के खपत में लागू है जिसका बिल अगस्त में बना है. बिजली बिल का वितरण जारी है. रंगीन बिजली होने के कारण वितरण की गति थोड़ी धीमी है. बिजली बिल में मिलने वाले लाभ को हाइलाइट भी किया गया है ताकि वह इस जानकारी को स्पष्ट रूप से समझ सकें.

डिवीजन में कितने उपभोक्ता को लाभ

– शहरी वन डिवीजन : 65,908 को मिला लाभ, 20120 शून्य बिलिंग

– शहरी टू डिवीजन : 1.57 लाख उपभोक्ता को मिला लाभ

– पश्चिमी डिवीजन : 3.25 लाख को मिला लाभ, 1.77 लाख शून्य बिलिंग

– पूर्वी डिवीजन : 2.24 लाख को मिला लाभ, 1.61 लाख शून्य बिलिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel