मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर को स्वच्छ और बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी ने 18 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं पर कुल ₹4,33,42,500 की लागत आयेगा. ये सभी योजनाएं मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत आती हैं और इनका मुख्य उद्देश्य शहर में सड़कों और नालों का निर्माण करना है. इन योजनाओं से लोगों के लिए आवागमन और जल निकासी की व्यवस्था बेहतर होगी. सभी 18 परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी बुडको (बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) को सौंपी गयी है. डीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि सभी काम सरकारी मानकों के अनुसार और तय समय-सीमा के भीतर पूरे होने चाहिए.स्वीकृत 18 योजनाओं की सूची
सड़क और नाला निर्माण
मालीघाट पंचमुखी चौक से भारत माता चौक (पूसा रोड) तक
चित्रगुप्त पुरी में मास्टर इमरान जी के घर से मुन्ना जी के घर तकझिटकहिया रोड नंबर 10 में
चित्रगुप्त पुरी में मोहन प्रसाद श्रीवास्तव के घर से मोहम्मद शमीम और रजीबुल्लाह खान के घर होते हुए शंभू गुप्ता के घर तकमिष्ठान की बगल वाली गली में किराना दुकान से मस्जिद तक
बीबीगंज गांधीनगर रोड नंबर 3 में शंभू नाथ चौधरी के घर से शत्रुघ्न चौधरी के घर तकपुरानी माई स्थान गली में विनोद जी की दुकान से अन्नपूर्णा निवास तक
लक्ष्मी चौक एसबीआई एटीएम गली से होते हुए मेरीन ड्राइव रोड वाया पूर्व मेयर के घर तकझिटकहिया मेन रोड, साईट केयर हॉस्पिटल रोड से एनएच 57 तक
माड़ीपुर चौक आजाद मोहल्ला में दिनेश शाह के घर से मोहम्मद अजीम के घर होते हुए मोहम्मद गफूर के घर तककच्ची सराय रोड में कृष्ण मुरारी पांडे के घर से स्वर्गीय विजय लोहिया के घर तक
मिठनपुरा जगदीशपुरी लेन नंबर 3 में केके श्रीवास्तव के घर से होते हुए जगन्नाथ राय के घर तकमिठनपुरा माली टोला में विनोद ठाकुर के घर से होते हुए रूपेश ठाकुर के घर तक
बेला बड़ चौक, प्रदीप राम पान दुकान से प्रमोद राम के घर तकमिठनपुरा लाला में पासवान टोला, आलोक कुमार के घर से हरेंद्र मांझी के घर तक एवं शर्मा जी के घर से जगन्नाथ प्रसाद के घर की ओर
माड़ीपुर स्कूल रोड से राकेश जी के घर से अशोक सिंह विधायक के घर होते हुए मल्लाह टोली में ओवर ब्रिज तकअमर सिनेमा कच्ची सराय रोड में आरा मशीन वाली गली में कृष्ण चंद्र पांडे के घर से सुधीर पांडे के घर तक
सड़क निर्माण
क्लब रोड रमणा में रामकुमार सिंह (पूर्व एमएलसी) के घर के बगल वाली धोबिया गली में गुप्ता जी के घर से फूल झा के घर तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है