उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भामाशाह विचार मंच ने गुरुवार को प्रो महेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसमें पटना महापौर व उनके पुत्र के खिलाफ झूठा अफवाह फैला कर साजिश का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि पटना महापौर एवं उनके पुत्र के खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है, जिसकी हमलोग निंदा करते हैं. महापौर सीता साहू ईमानदार हौर जनसेवा के प्रति समर्पित हैं. उनके साथ सोची-समझी साजिश है, जिसका उद्देश्य जनसेवा के कार्यों में बाधा पहुंचाना है. उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास न केवल व्यक्तिगत बदले की भावना को दर्शाता है, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना पर भी आघात है. इस प्रकार की साजिशों की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये. इस मौके पर सीए शशिभूषण कुमार, बीके प्रसाद, राजाराम साह, रंजीत साहू, हरेंद्र साह, विजय कुमार साह, प्रमोद कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार साह, पिंटू कुमार साह, बृजेश कुमार, इं.वेदप्रकाश, केशव कुमार, रंजीत कुमार व अनिल कुमार साह मौजूद थे. फोटो – दीपक – 24
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है