कच्ची-पक्की से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों को प्रेम-प्रसंग का शक संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की इलाके से एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई है. परिजनों ने आशंका जताई है कि वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई है. इस संबंध में परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. छात्रा की छोटी बहन ने बताया कि उसकी बड़ी बहन पिछले कुछ दिनों से मोबाइल पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी और दोनों भागने की योजना बना रहे थे. रविवार सुबह वह अचानक घर से गायब हो गई. परिजनों ने मोहल्ले और रिश्तेदारों के यहां उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. लापता छात्रा का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है