: नरकटियागंज का रहने वाला है युवक, बिना प्राथमिकी दर्ज कराएं इलाज के बाद लौटा, पुलिस युवक व उसके परिवार के लगातार संपर्क में
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे मोतिहारी के एक युवक को बदमाशों ने चलती ट्रेन से मोबाइल छीनकर जख्मी कर दिया. मंगलवार की दोपहर में यह घटना मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड के ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा ओवरब्रिज के पास हुई. बदमाशों ने डंडे से युवक के हाथ पर मारकर मोबाइल छीना, जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. घटना के दौरान ट्रेन से गिरने से युवक का सिर पत्थर से टकरा गया और वह लहूलुहान हो गया. जख्मी हालत में वह रेलवे लाइन से निकलकर ब्रह्मपुरा-देवरिया रोड के राहुल नगर पहुंचा, जहां उसने स्थानीय दुकानदारों को घटना की जानकारी दी. दुकानदारों ने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी. ब्रह्मपुरा थाने की डायल 112 की टीम ने घायल युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. युवक ने अपना नाम अजीत कुमार और मोतिहारी का निवासी बताया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
रेल एसपी खुद कर रही हैं मॉनिटरिंग, जल्द गिरफ्तार होगा बदमाश
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग मोहल्ले के ही एक पवन नाम के युवक पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे हैं. रेल एसपी बीना कुमारी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हालांकि, युवक ने अभी तक रेल थाना या ब्रह्मपुरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन, पहचान होने के बाद बदमाश ने युवक का मोबाइल स्थानीय लोगों के माध्यम से उनके पास भिजवा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है