22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में बनेगा शानदार फुटबॉल स्टेडियम, युवाओं को मिलेगा एथलेटिक ट्रैक का भी तोहफा

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के जैतपुर स्थित एसकेएसडी हाई स्कूल में 2 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से फुटबॉल स्टेडियम और एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. इसका उद्देश्य युवाओं को स्थानीय स्तर पर बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत एसकेएसडी हाई स्कूल जैतपुर में खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यहां 2 करोड़ 5 लाख 92 हजार रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक फुटबॉल स्टेडियम सह एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव पहले ही भेजा गया था, जिसे अब विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग के जरिए शुरू किया जाएगा.

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह स्टेडियम खासकर मुसहरी प्रखंड और आसपास के खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी होगा. उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा.

200 मीटर का बनेगा एथलेटिक ट्रैक

नवनिर्मित स्टेडियम में 200 मीटर का एथलेटिक ट्रैक और 115 मीटर x 95 मीटर का आउटडोर मैदान होगा. स्टेडियम के बीच में फुटबॉल ग्राउंड और चारों ओर रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा, जिससे यह बहुउद्देशीय खेल सुविधा में तब्दील हो जाएगा.

पंचायत स्तर पर भी हो रहा खेल मैदान निर्माण

जिले में पंचायत स्तर पर भी खेल मैदानों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. मनरेगा योजना के तहत चयनित 310 योजनाओं में से अब तक 226 पर काम शुरू हो चुका है, जिसमें 115 का कार्य पूर्ण हो गया है और 111 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है.

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि खेल परियोजनाओं की सतत निगरानी और फील्ड विजिट के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराया जाए, ताकि खिलाड़ियों को शीघ्र उपयोगी और सुरक्षित खेल परिसर उपलब्ध कराया जा सके. यह परियोजना न केवल स्थानीय युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में नई राह खोलेगी, बल्कि जिले की खेल संरचना को भी सशक्त बनाएगी.

Also Read: पीएम मोदी बिहार को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पटना में भव्य स्वागत की तैयारी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel