Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत एसकेएसडी हाई स्कूल जैतपुर में खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यहां 2 करोड़ 5 लाख 92 हजार रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक फुटबॉल स्टेडियम सह एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रस्ताव पहले ही भेजा गया था, जिसे अब विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग के जरिए शुरू किया जाएगा.
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह स्टेडियम खासकर मुसहरी प्रखंड और आसपास के खिलाड़ियों के लिए बेहद उपयोगी होगा. उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा.
200 मीटर का बनेगा एथलेटिक ट्रैक
नवनिर्मित स्टेडियम में 200 मीटर का एथलेटिक ट्रैक और 115 मीटर x 95 मीटर का आउटडोर मैदान होगा. स्टेडियम के बीच में फुटबॉल ग्राउंड और चारों ओर रनिंग ट्रैक बनाया जाएगा, जिससे यह बहुउद्देशीय खेल सुविधा में तब्दील हो जाएगा.
पंचायत स्तर पर भी हो रहा खेल मैदान निर्माण
जिले में पंचायत स्तर पर भी खेल मैदानों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. मनरेगा योजना के तहत चयनित 310 योजनाओं में से अब तक 226 पर काम शुरू हो चुका है, जिसमें 115 का कार्य पूर्ण हो गया है और 111 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है.
जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है कि खेल परियोजनाओं की सतत निगरानी और फील्ड विजिट के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराया जाए, ताकि खिलाड़ियों को शीघ्र उपयोगी और सुरक्षित खेल परिसर उपलब्ध कराया जा सके. यह परियोजना न केवल स्थानीय युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में नई राह खोलेगी, बल्कि जिले की खेल संरचना को भी सशक्त बनाएगी.
Also Read: पीएम मोदी बिहार को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पटना में भव्य स्वागत की तैयारी