उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विराट भूमिहार ब्राह्मण जनाक्रोश यात्रा की समीक्षा बैठक सोमवार को सुखदेव ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में संयोजक डॉ विजयेश कुमार ने बताया कि मंगलवार से आंदोलन को और धारदार बनाया जायेगा. प्रखंडवार टीम पहले ही गठित की जा चुकी है. सभी टीमों के कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रखंडस्तरीय स्थल टीम ने सूचित किया कि प्रस्तावित जनाक्रोश यात्रा को विशाल जन समर्थन मिल रहा है. लगभग 25 हजार लोगों के इस आंदोलन में शामिल होने की संभावना है. इस मुद्दे पर विराट भूमिहार ब्राह्मण जनाक्रोश यात्रा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिला और भूमिहार ब्राह्मण जाति को सरकार की जातीय सूची में शामिल करने का आग्रह किया. साथ ही इस आंदोलन को विधायक डॉ संजीव कुमार का भी समर्थन प्राप्त हुआ. उन्होंने यात्रा के उद्देश्य को सही ठहराते हुए कहा कि यह भूमिहार ब्राह्मण जाति के साथ सरासर अन्याय हैं. सरकार अविलंब भूमिहार ब्राह्मण को जातीय सूची में शामिल करे. बैठक में राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के सचिव केशव मिंटू, भूहित के मनोज कुमार सिंह, ब्रह्मर्षि विकास परिषद के राम किशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल हुए. विज्ञापन: फोटो – दीपक – 11
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है