प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर में शुक्रवार की दोपहर एक स्कूल वैन ने सड़क किनारे खेल रही बच्ची को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गये़ वहीं हादसे के बाद पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया़ बच्ची की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी अविनाश साह की पुत्री आदिति कुमारी (दो साल) के रूप में हुई. बच्ची अपने ननिहाल आयी थी. घटना के समय वह सड़क किनारे खेल रही थी. इसी बीच राजेपुर से आ रही एक निजी विद्यालय की तेज रफ्तार वैन ने बच्ची को कुचल दिया. बच्ची की मौत के बाद मां आरती कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. नाना शिव साह के घर पर कोहराम मच गया. वहीं देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के पिता के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. दुर्घटनाग्रस्त वैन को जब्त कर लिया गया है़ चालक से पूछताछ की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है