प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के गनीपुर बेझा गांव में सोमवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से रामसेवक महतो के घर में आग लग गयी. इसमें घटना में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. आनन-फानन में बिजली बंद करने के बाद आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में पीड़ित रामसेवक महतो ने बिजली विभाग की लापरवाही से आग लगने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मुखिया पति मो दुलारे एवं सरपंच पति राम एकबाल प्रसाद ने पीड़ित को सांत्वना दी. गृहस्वामी ने बताया कि पोल पर 11 हजार वोल्ट के नीचे 440 वोल्ट का तार लगाया गया है. 11 हजार वोल्ट का तार शॉर्ट सर्किट के कारण 440 वोल्ट के तार पर गिर गया, जिससे आग लग गयी. आग लगने से इनवर्टर, फ्रीज, टीवी, पंखा, मीटर सहित अन्य सामान जल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है