वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सड़क की बजाय मंदिर परिसर में अरघा लगाने या फिर अरघा के बिना सीधे बाबा गरीब नाथ के शिवलिंग पर कांवरियों के जलाभिषेक सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन हुआ. इस दौरान धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र बाबा गरीबनाथ धाम के समुचित विकास की भी मांग की गयी. समाजसेवी सावन पांडेय और मुजफ्फरपुर नवनिर्माण सेना के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए. शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के बाद डीएम के नाम छह सूत्री मांग पत्र को सौंपा गया. इसमें जलार्पण की विशेष सुविधा देने के अलावा बाबा गरीबनाथ धाम को काशी कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने, मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए स्थायी पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, मंदिर परिसर के आसपास प्रसाद विक्रेताओं को स्थायी दुकानें उपलब्ध कराने, श्रावण महीने में कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था करने आदि मांग शामिल हैं. सावन पांडेय ने कहा कि उनकी ये सभी मांगें सीधे तौर पर जनआस्था से जुड़ी हैं और प्रशासन को इन पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए. कहा कि बाबा गरीबनाथ धाम लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है और इसके विकास से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा. इस दौरान महंत अभिषेक पाठक, सुगंध कुमार, सुरभि ठाकुर, मुकेश ठाकुर, मुकेश पाठक, अनमोल ठाकुर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है