प्रतिनिधि, मीनापुर सावन की पहली सोमवारी को बूढ़ी गंडक नदी में जल लाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान मीनापुर नगर पंचायत के वार्ड-16 के बहवल बाजार गांव के रविन्द्र राम के 13 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. किशोर के दादा दिनेश राम ने बताया कि दूसरे गांव से जलबोझी के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे, जिसमें मेरा पोता भी शामिल हो गया. नदी में स्नान करने के क्रम में बैरिकेडिंग नहीं रहने के कारण बीच धार में चला गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. मुखिया हरिश्चंद्र सहनी ने बताया कि सभी लोग स्नान करने के बाद बाहर निकल गये. सुमित नहीं निकला तो लोग खोजने लगे. नहीं मिलने पर प्रशासन को भी सूचना दी गयी. सूचना देने के घंटों बाद भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों की घंटों मशक्कत के बाद किशोर का शव नदी से बरामद किया गया. लोगों ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से किशोर की मौत होने का आरोप लगाया़ कहा कि यहां हर साल सावन में श्रद्धालु जलबोझी के लिए आते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग नहीं किये जाने से अब तक दर्जनों लोगों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. सुमित (मृतक) के पिता रवींद्र राम दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद मां बबीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है