हत्था थाना क्षेत्र के तेपरी चौक के पास देर रात गिरा पेड़ बिजली कटे होने से हादसा टला, कई पोल व तार क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, बंदरा हत्था थाना क्षेत्र के तेपरी चौक के पास मंगलवार की रात बारिश के दौरान अचानक पाकड़ का एक विशाल पेड़ बिजली के हाइटेंशन तार पर गिर गया़ संयोग था कि उस समय बिजली कटी हुई थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ़ बिजली के तार पर पेड़ गिरने की सूचना विभाग को दी गयी. घटना में कई पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गये, जिस कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और आवागमन बाधित हो गया. सीओ अंकुर राय ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग को दी गयी है. अंचल से राजस्व कर्मचारी और अमीन को भी भेजा गया है़ सूचना मिलने पर वन विभाग के वन रक्षी रॉबिंस रुद्रा पहुंचे और पेड़ को कटवाकर आवागमन चालू कराया. उन्होंने बताया कि पेड़ काटने के दौरान जिस घर के सामने पेड़ था उस घर की महिला ने विरोध भी जताया था. उसके बाद हत्था थाने की पुलिस की मदद से पेड़ को कटवाकर हटवा लिया गया है. हालांकि देर शाम में जाकर बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है